लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- शहर के मोहल्ला संकटा देवी निवासी राम मोहन गुप्त अमर को उनकी रचना 'बिजुरिया चमक रही है के लिए श्रेष्ठ काव्यकार प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है। काव्यांजलि के वर्चुअल आयोजन में चित्र आधारित कविता प्रेषित कर राम मोहन गुप्त अमर ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई थी। उत्तम रचना एवं प्रस्तुति के आधार पर आयोजन के संचालक जनार्दन मिश्र एवं समूह की संस्थापिका सुनीता रमन द्वारा राम मोहन गुप्त को अन्य काव्यकारों सहित श्रेष्ठ काव्यकार के रूप में चयनित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इससे पूर्व भी राम मोहन गुप्त इस मंच एवं अन्य साहित्यिक मंचों द्वारा सराहे एवं सम्मानित किए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...