देहरादून, जून 27 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के बिजली के खराब पोल और ट्रांसफार्मर को बदलने के निर्देश दिए। गुरुवार को सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन 1905 पर दर्ज शिकायत और उनके निस्तारण की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पूरे राज्य में एक साथ तहसील दिवस आयोजित करानी की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सभी ट्रांसफार्मर का सेफ्टी ऑडिट भी किया जाए। जहां भी कम वोल्टेज और बिजली के तार लटके होने की शिकायत मिलेगी, वहां के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दिन पूरे राज्य में तहसील दिवस का आयोजन किया जाए। उन्होंने बड़ी बात कहते हुए कहा कि वो भी औचक रूप से किसी एक जिले के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी प्रकार थाना दिवस थाना दिवस का आयोजन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने...