लखनऊ, फरवरी 24 -- - राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने उठाए सवाल, कहा- प्री-पेड मीटर के बाद खत्म हो जाएगा बकाया बिलों का संकट लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण की प्रक्रिया पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने एक और सवाल खड़ा किया है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर के बाद बकाया बिलों का संकट खत्म हो जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रति मीटर हर महीने बिजली कंपनियां 40 रुपये मुनाफा कमाएंगी। ऐसे में निजीकरण की जरूरत कहां रह जाती है? अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रदेश के लगभग 3 करोड़ उपभोक्तओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। केंद्र सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने की योजना के लिए 18,885 करोड़ रुपये का अनुमोदन दिया था लेकिन प्रदेश में लगभग 27,342 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने अगस्त 2024...