नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया ने मल्टीबैगर कंपनी मैन इंडस्ट्रीज पर अपना दांव बढ़ाया है। शेयर मार्केट में 'बिग व्हेल' के नाम से मशहूर आशीष कचौलिया ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी करीब दोगुना कर ली है। ट्रेंडलाइन शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर कचौलिया ने दूसरी तिमाही के दौरान मैन इंडस्ट्रीज के 9,14,634 शेयर और खरीदे हैं। मल्टीबैगर कंपनी मैन इंडस्ट्रीज में अब कचौलिया की हिस्सेदारी 3.04 पर्सेंट पहुंच गई है। आशीष कचौलिया मार्च 2024 से कंपनी पर अपना दांव बनाए हुए हैं। कचौलिया के पास बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के 18 लाख से ज्यादा शेयरआशीष कचौलिया के पास सफारी इंडस्ट्रीज के 9 लाख शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.84 पर्सेंट है। इस हिस्सेदारी की वैल्यू 190 करोड़ रुपये है। द...