नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- 'बिग बॉस' के शुरू होने से पहले सलमान खान की फीस पर चर्चा जरूर होती है, लेकिन क्या सच में सलमान खान 'वीकेंड का वार' होस्ट करने के लिए इतनी मोटी रकम लेते हैं? शो के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है। ऋषि ने साफ कहा कि सलमान खान वही करते हैं जो वो खुद करना चाहते हैं, उन्हें कोई भी किसी बात के लिए मजबूर नहीं कर सकता। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ऋषि बोला कि सलमान खान एपिसोड देखने की कोशिश करते हैं और जब नहीं देख पाते, तो फ्लोर पर जाने से पहले एक-दो घंटे की फुटेज देख लेते हैं जिस पर उन्हें बात करनी होती है। इतना ही नहीं, वह उन लोगों से भी फीडबैक लेते हैं जिन्हें वह निजी तौर पर जानते हैं और जो शो देखते हैं। ऋषि ने कहा, "तो घर में जो कुछ भी हो रहा है सलमान को पता होता है। उनका खुदका नजरिया होता है। शो...