नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- 'बिग बॉस 19' में टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा खन्ना आईं। ये बात तो सब जानते हैं कि वह गौरव खन्ना की पत्नी हैं और उनसे मिलने 'बिग बॉस 19' में आई थीं। लेकिन ये बात बहुत कम जानते हैं कि वह 'बिग बॉस 19' के एक कंटेस्टेंट को पहले से जानती हैं और उनके साथ सीरीज में काम भी कर चुकी हैं। उनकी सीरीज इसी साल ओटीटी पर रिलीज हुई है।कंटेस्टेंट का नाम इस कंटेस्टेंट का नाम अशनूर कौर है। जी हां, आकांक्षा खन्ना और अशनूर कौर पॉकिट टीवी की मिनी सीरीज 'रीवाइंड वाला लव' में साथ काम कर चुकी हैं। ये मिनी सीरीज इसी साल सितंबर में रिलीज हुई है। आईएमडीबी पर इस सीरीज को 9.3 है। इस सीरीज में अशनूर और आकांक्षा के अलावा तृष्णा मुखर्जी भी हैं। View this post on Instagram A post shared by Pocket TV (@pockettvofficial)

इस सीरियल में काम कर चुकी हैं आकांक...