नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' अब अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है। इस वक्त शो में नौ कंटेस्टेंट्स बचे हैं। तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, मालती चाहर और फरहाना भट्ट 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इसी बीच 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम अनाउंस कर दिया है।किस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में आए एल्विश? फैमिली वीक में मिले फीडबैक के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ घरवालों को भी गौरव खन्ना विनर लगने लगे हैं। हालांकि, एल्विश ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया है। एल्विश ने अपने फैंस से मालती को वोट देने की अपील की है। एल्विश ने सोशल मीडिया पर मालती का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वोट करो।' एल्विश का पोस्ट देखने...