नई दिल्ली, जून 28 -- 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट और कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का कथित तौर पर निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें समय रहते अस्पताल ले गए थे। समय रहते उनका इलाज भी शुरू हो गया था, लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए। अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर की पुष्टि की है। अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि 27 जून की रात शेफाली जरीवाला को दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल लाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शेफाली सिर्फ 42 साल की थीं। बता दें, परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...