नई दिल्ली, मई 27 -- 'बिग बॉस' के फैंस के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' कैंसिल नहीं हुआ है। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि 'बिग बॉस ओटीटी' का चौथा सीजन का प्रीमियर जियोहॉटस्टार पर ही होगा। इतना ही नहीं, शो के शुरू होने की संभावित डेट और होस्ट का नाम भी सामने आया है।कब से शुरू होगा 'बिग बॉस ओटीटी 4'? 'बिग बॉस' की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज 'बिग बॉस तक' ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि 'बिग बॉस ओटीटी 4' अगस्त में शुरू हो सकता है। 'बिग बॉस तक' ने लिखा, "'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' का प्रीमियर जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर होगा। इसे सलमान खान होस्ट करेंगे। इसके अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है।" 🚨 CONFIRMED! Bigg Boss OTT 4 coming soon on JioHotstar!Hosted by Salman Khan 💥Exp...