नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- जून में ठाणे जिले में दो ट्रेनों से आठ यात्रियों के गिरने का कारण एक यात्री का 'बाहर निकला हुआ' बैग था, जिसमें पांच की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मध्य रेलवे की जांच के मुताबिक, जांच दल ने सीसीटीवी फुटेज, यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और सोशल मीडिया व कॉल के माध्यम से प्राप्त जनता की प्रतिक्रियाओं की जांच के बाद किसी भी तकनीकी खराबी, यात्रियों के बीच झगड़े, तोड़फोड़ या शरारत की संभावना से इनकार किया है। नौ जून को मुंब्रा के पास हुई दुर्घटना के कुछ घंटों बाद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा था कि यह हादसा एक गुजरती ट्रेन में एक यात्री के बैग के कारण हुआ था। मध्य रेलवे (सीआर) की जांच में कहा गया है कि सीएसएमटी से कर्जत जाने वाली लोकल ट्रेन - एस-11 - के 9वें डिब्बे के फुटबोर्ड पर खड़े एक यात्र...