अल्मोड़ा, जून 15 -- सोमेश्वर। वन पंचायत सर्प की रविवार को बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों व वन पंचायत सदस्यों ने कहा कि बाहरी व्यक्ति भवन निर्माण सामग्री नहीं ले जा सकेगा। अवैध खनन पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है। रविवार को हुई बैठक में दो सालों से जंगल को आग से बचाने के कार्य की सराहना की गई। सार्वजनिक कार्य के लिए सवा लाख रुपए की धनराशि की स्वीकृति के लिए वन क्षेत्राधिकारी सोमेश्वर को प्रस्ताव भेजा। बैठक में वन पंचायत के सदस्यों और ग्रामीणों ने वन पंचायत क्षेत्र में कोसी नदी पर खनन को रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए। कहा कि ग्राम वासियों को जंगलों से उनका हक मिलेगा, लेकिन बाहरी व्यक्ति भवन निर्माण सामग्री लकड़ी, रेता, बजरी, पत्थर नहीं ले जा सकेगा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...