गिरडीह, जून 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव के निर्देशानुसार मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल मजदूरी, पोसको आदि पर गिरिडीह और डुमरी अनुमंडल के सभी पंचायत सचिवों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। जिसमें बाल व्यापार के खतरे, इसके कारणों और पीड़ितों की सुरक्षा के उपायों, बाल मजदूरी के खिलाफ कानूनी प्रावधानों, बाल श्रमिकों की सुरक्षा और पुनर्वास के तरीकों, यौन शोषण से बच्चों को बचाने के लिए कानूनी प्रावधानों, बाल-अनुकूल प्रक्रियाओं और बाल संरक्षण में अधिकारियों की भूमिका पर चर्चा की गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने ...