बलिया, अगस्त 28 -- बलिया। संस्कार भारती की ओर से गुरुवार को बापू भवन टाउन हाल में बाल गोकुलम कार्यक्रम आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में 15 विभिन्न विद्यालयों से राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों ने प्रतिभाग किया। राजश्री पब्लिक स्कूल अखार, एचके विद्यालय जेपी नगर, नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। पंडित केपी मिश्र मेमोरियल के बच्चों ने सरस्वती और गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अमिताभ मिश्र, रतन, गोपाल, संजय मद्धेशिया, टाइगर तिवारी आदि थे। संस्कार भारती के महामंत्री राकेश गुप्त ने अतिथियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष राजकुमार मिश्र ने आभार जताया। संचालन नलिन पाण्डेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्त...