कौशाम्बी, जून 17 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को कलक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड एवं जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने गांवों के नोडल अफसरों को गठित बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की नियमित बैठक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की 250 ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में 25 जून को बैठक कराए जाने की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक से पूर्व 20 जून को गूगल मीट के माध्यम से सभी हित धारकों की होने वाली बैठक के लिए मुद्दों पर चर्चा किए जाने के निर्देश दिए। आश्रम पद्वति विद्यालयों में चल रही पैरेन्ट्स टीचर मीटिंग में बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को थाना कोखराज एवं सैनी अन्तर्गत ग्राम पंचायतों की बैठक में बच्चों को स्कूल भेजने, बाल विवाह, बाल श्रम, बालि...