नई दिल्ली, जून 11 -- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर, जिन्होंने "बालिका वधू" में आनंदी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज किया था, उन्होंने आखिरकार अपने प्यार का इजहार कर दिया है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन मिलिंद चांदवानी के साथ सगाई कर ली है। अविका और मिलिंद ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें भी शेयर की हैं। गौरतलब है कि मिलिंद, अविका से छह साल बड़े हैं।अविका ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा. तस्वीरें पोस्ट करते हुए अविका ने लिखा, "उसने पूछा... मैं मुस्कुराई, रोई (इसी क्रम में)... और जिंदगी का सबसे आसान 'हां' चिल्ला दिया! मैं पूरी फिल्मी हूं-बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो सपने, मस्कारा बहता हुआ। वह तर्क, शांत और 'चलो फर्स्ट-एड किट ले चलते हैं' वाला लड़का है। मैं ड्रामा पैदा करती हूं और वह संभाल लेता है। और किसी तरह, हम बस.....