कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। बच्चों की मौलिक अभिव्यक्तियों को समर्पित खास पुस्तक बालमन का विमोचन बीते मंगलवार को किया गया। इस पुस्तक में बच्चों द्वारा लिखी गई कहानियां, कविताएं, लेख और अन्य रचनाएं सम्मिलित हैं। यह उनके लेखन कौशल को प्रोत्साहित करती हैं। मार्गदर्शक शिक्षिका सुनिष्ठा प्रजापति ने बताया कि पत्रिका का संपादन इंजीनियर शेखर यादव द्वारा किया गया है। उन्होंने आईसीटी की पाठशाला के माध्यम से बेसिक शिक्षा को नई बुलंदियों पर पहुंचाया है। बालमन पत्रिका में कुल 30 जनपदों के 134 बच्चों की रचनाएं शामिल की गई हैं। इन रचनाओं में बच्चों की मौलिक सोच, उनकी अभिव्यक्ति का तरीका और उनकी साहित्यिक क्षमता का सुंदर संग्रह प्रस्तुत किया गया है। इस पत्रिका में कंपोजिट विद्यालय सुरसेनी की दो प्रतिभाशाली छात्राएं गरिमा और नैना की रचनाएं भ...