बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- भाजपा के सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिले में बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई धान व अन्य फसल के नुकसान की भरपाई की मांग उठाई है। डीएम को भी इसके बारे में उन्होंने अवगत कराया है। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जिले में बेमौसम बरसात के चलते उनकी विधानसभा के अगौता, बुलंदशहर व बीबीनगर क्षेत्र में काफी संख्या में किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है। तेज हवा व बरसात के कारण फसल पूरी तरह से बिछ गई है। उन्होंने बताया कि फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं और इसकी भरपाई होनी अति आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से फसल की भरपाई की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...