नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने दिल्ली की मंगोलपुरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार चौहान का एक वीडियो शेयर करते हुए उन पर अपनी विधानसभा के व्यापारियों को धमकाने का आरोप लगाया है। पार्टी नेताओं ने भाजपा विधायक का जो वीडियो शेयर किया, उसमें चौहान मार्केट में लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें नए संजय गांधी ट्रामा सेंटर के उद्घाटन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का कह रहे हैं, साथ ही यह भी कह रहे हैं कि अगर उद्घाटन के मौके पर इलाके के सभी लोग नहीं पहुंचे तो मैं पूरा का पूरा कतर मार्केट उजाड़ दूंगा। उन्होंने कसम खाते हुए मार्केट को खत्म करने की धमकी दी। इस घटना के वायरल वीडियो में भाजपा MLA चौहान ने कहा, 'चाहे प्यार से समझ लो, या चाहे रौब से समझ लो। जिस दिन ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन हो, मुख्यमं...