नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- बिग बॉस का ये हफ्ता घरवालों के लिए काफी तनाव वाला था। अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच हुई लड़ाई से सभी घरवाले हैरान थे। अब अमाल मलिक की हरकत पर वीकेंड के वार पर सलमान खान अमाल की क्लास लगाएंगे। इतना ही नहीं, अमाल मलिक के पिता भी सलमान के साथ स्टेज पर नजर आएंगे। वो भी अपने बेटे को समझाने आएंगे। वीकेंड के वार के नए प्रोमो में अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक अपने बेटे पर गुस्सा होते और भावुक होते नजर आ रहे हैं।अमाल पर भड़के सलमान खान वीकेंड के वार का जो नया प्रोमो आया है उसमें सलमान खान अमाल मलिक से कहते हैं कि रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी है, आपको किसने हक दिया किसी की प्लेट खींचने का। अमाल फरहाना की मां पर गए हैं। आपको क्या लगता है कि वो जस्टिफाइड है? आप सही हो? इसके बाद अमाल बोलते हैं कि वो बहुत ही ज्यादा ट्रिगर हो गए थे...