अररिया, नवम्बर 12 -- कतारबद्ध खड़ी महिलाएं धूप में भी मुस्कुराती हुई अपनी बारी का कर रही थी इंतजार अररिया,निज संवाददाता लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं का उत्साह सब पर भारी रहा। बड़ी संख्या में महिलाओं ने बुर्के से लेकर घूंघट की ओट से वोट कर मतदान में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। बूथों पर घूंघट डालकर आईं महिलाएं धूप और गर्मी के बावजूद उत्साह व उमंग के साथ लाइन में खड़ी रहीं। ग्रामीण इलाकों में ऐसी महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। 'बाद में होगा चूल्हा-चौका, चाय-जलपान, पहले करेंगे अपना मतदान।' इस सोच के साथ मंगलवार को महिलाएं मतदान केन्द्रों पर सुबह छह बजे से ही पहुंची थीं। यह उत्साह केवल ग्रामीण नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्र के भी मतदान केन्द्रों पर दिखा। हर केन्द्र पर सुबह आठ बजे तक पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या दोगुनी थी। कोई ससु...