चंदौली, अगस्त 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। उर्दू शिक्षक चंदौली और मीरास फाउंडेशन लखनऊ की ओर से 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार की शाम शहर के एक होटल में मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान दोहा कतर के शायर अतीक अंजर ने 'बादलों इतना भी इतराना नहीं है अच्छा, तुम भी एहसान समुन्दर का लिए फिरते हो सुनाकर वाहवाही लूटी। कवि सुरेश अकेला ने अपनी रचना 'सारी दुनियां से न्यारा हमारा वतन सबकी आंखों का तारा हमारा वतन सुनाकर माहौल को संजीदा कर दिया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दोहा कतर के शायर अतीक अंजर, शायर आबिद हाशमी ने किया। इसमें शायरों और कवियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। वहीं बीएचयू उर्दू विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो नसीम अहमद की पुस्तकों इंतखाब ए ग़ज़लियत ए सौदा, मु...