नई दिल्ली, जुलाई 31 -- शाहरुख खान की टीम केकेआर को आईपीएल के शुरुआती दिनों में हार मिलती थी। इस बात से शाहरुख खान काफी दुखी थे। केकेआर की हार से दुखी शाहरुख खान ने न्यूमरोलॉजिस्ट श्वेता जुमानी को अप्रोच किया था। श्वेता ने बताया कि केकेआर की हार के चलते उन्होंने शाहरुख खान को जर्सी के रंग में बदलाव करने की सलाह दी थी। उनका कहना है कि केकेआर की जर्सी में बदलाव के बाद से ही केकेआर ने तीन ट्रॉफी जीतीं। न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर बदली जर्सी हिंदी रश के साथ एक पुराने इंटरव्यू में श्वेता ने बताया, "KKR के लिए शाहरुख खान हमारे क्लाइंट हैं। हमने केकेआर की जर्सी बदली, हमने उन्हें बताया कि जर्सी के लिए कौन से कलर कॉम्बिनेशन होने चाहिए। उसी की वजह से वो तीन ट्रॉफी जीते।" श्वेता ने दावा किया कि आईपीएल में हार के बाद शाहरुख खान अपने आलीशान बाथरूम में रो...