प्रयागराज, अगस्त 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बढ़ते जलस्तर ने बिजली आपूर्ति को भी प्रभावित किया है। दारागंज, बक्शी बांध, नेवादा और सलोरी जैसे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंचने से कुल आठ ट्रांसफॉर्मरों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि दारागंज और बक्शी बांध क्षेत्र में स्थित कुछ ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से बाढ़ के पानी की चपेट में आ चुके हैं। इनसे जुड़ी बिजली आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। हालांकि, ऊंचाई पर बने मकानों को दूसरे ट्रांसफॉर्मरों से जोड़कर वैकल्पिक आपूर्ति की जा रही है, ताकि लोगों को पूरी तरह अंधेरे में न रहना पड़े। यमुना बैंक रोड उपकेंद्र की स्थिति भी चिंताजनक होती जा रही...