नई दिल्ली, अगस्त 29 -- पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने मौजूदा संकट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने एक अजीब दावा किया कि सीमा पार से आने वाला बाढ़ का पानी अपने साथ लाशें लेकर आया। न्यूज पोर्टल डायलॉग पाकिस्तान के अनुसार, ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत से आने वाले बाढ़ के पानी में शव, मवेशी और मलबे के ढेर बहकर आए हैं। इससे नगर निगम की टीमों को पानी निकालने में कठिनाई हो रही है। यह भी पढ़ें- सिंधु जल समझौता होता तो ऐसा ना होता; लाहौर में पानी घुसने से बौखलाया पाकिस्तान ख्वाजा आसिफ अली ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सीमा पार से शव बहकर आने की बात बताई, क्योंकि सि...