प्रयागराज, अप्रैल 25 -- आधारशिला रंगमंडल की ओर से गोल्डन जुबली स्कूल के रविंद्रालय सभागार में आयोजित पांच दिवसीय 15वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को नाटक 'बाघैंन का मंचन हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. केपी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। संस्था ने वरिष्ठ रंगकर्मी सुषमा शर्मा को रंगकर्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत कैलाश कुमार के निर्देशन में नाट्य प्रस्तुति के जरिए कलाकारों ने मंच पर पहाड़ी जीवन से लगाव और उसके ताने बाने को दर्शाया। भाव राज ताल नाट्य अकादमी, पिथौरागढ़ की नाट्य प्रस्तुति के मुख्य किरदार आनंद सिंह फौज से रिटायर होने के बाद अपने कुत्ते के साथ मल्लासेरा गांव में रहते हैं। इन दोनों के अलावा गांव में कोई नहीं रहता है। क्योंकि गांव ...