बदायूं, नवम्बर 9 -- बदायूं। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एमएफ हाइवे पर पराग दुग्ध फैक्ट्री के पास दो बाइकों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मौसमपुर छज्जू निवासी बबलू पटेल अपनी पत्नी 35 वर्षीय अंजलि को बदायूं से दवा दिलाकर अपने गांव लौट रहे थे। बाइक सवार दंपति अपने गांव जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान बिसौली की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अंजलि गंभीर रुप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...