नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- बांग्लादेश में हिंदूओं पर जारी अत्याचार को देखते हुए हरियाणा शिवसेना ने चेतावनी दी है कि बांग्लादेशी क्रिकेट प्लेयर्स को आईपीएल के अंदर हिंदुस्तान में खेलने नहीं दिया जाएगा। हरियाणा शिवसेना प्रमुख नीरज सेठी ने इसपर खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिस तरह अत्याचार हो रहे हैं, उसी को देखते हुए हरियाणा शिवसेना ने यह फैसला किया है कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को आईपीएल के अंदर हिंदुस्तान में नहीं खेलने देंगे।' नीरज सेठी ने ये भी कहा कि 'फिलहाल आईपीएल नजदीक है, अगर ये लोग नहीं सुधरते हैं तो किसी भी मैच में हम इन्हें आने नहीं देंगे।' बता दें कि आईपीएल के लिए बीते दिनों मिनी ऑक्शन हुआ था जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भी हर सीजन की तरह नए सीजन के लिए चुना गया है। यह भी पढ़ें- दीपू दास की मौत ...