रांची, नवम्बर 6 -- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झामुमो की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि और बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है। गरीब बच्चों को भी छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है, जिससे बच्चे पढ़ाई छोड़ रहे हैं। ऐसी सरकार को आने वाले समय में गद्दी से हटाना जरूरी है, जिसकी शुरुआत इस बार घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन की जीत से होगी। घाटशिला और जादूगोड़ा में रोड शो के दौरान दास ने कहा कि आज घाटशिला विधानसभा में यह भी देखने को मिला है कि मंईयां सम्मान की राशि आदिवासियों की जगह बांग्लादेशियों को दी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री दास ने बुधवार शाम भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में जहां घाटशिला में रोड शो किया, वहीं जादूगोड़ा में पैदल यात्रा की। इस क्रम में घाटशिला में घाटशिला राजस्टेट मैद...