प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- सीएमपी डिग्री कॉलेज में बुधवार को कॅरियर काउंसिलिंग एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. सुग्रीव कुमार ने कहा कि विधि के क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों को बहुमुखी प्रतिभा का विकास करना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि अभिषेक श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को निराशा एवं नकारात्मकता से दूर रहने का संदेश दिया। स्वागत विभाग संयोजक प्रो. शिव शंकर सिंह एवं डॉ. रमेश कुमार सिंह ने किया। संचालन डॉ. रमेश कुमार भारती जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पद्मा अपराजिता परिजा ने प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...