लखनऊ, फरवरी 17 -- - पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने बसपा प्रमुख मायावती के स्वभाव को बताया बसपा के सिमटने की वजह लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्व सांसद और दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी एवं आदिवासी (डोमा) परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने सोमवार को कहा कि बसपा की राजनीति का भाजपाकरण हो गया है। अब चुनौती वक्त रहते सामाजिक आंदोलन बचाने की है। डॉ. उदित राज मीराबाई मार्ग स्थित राज्य अतिथि गृह में बहुसंख्य राजनीति में बसपा की स्थिति और डोमा परिसंघ के गठन के बारे में मीडिया से बातचीत की। डॉ.उदित राज ने कहा कि 1980 में कांशीराम ने बहुजन जागृति की शुरुआत की, जो साल 2000 तक चरम पर पहुंची। आंदोलन से शुरू होकर बसपा राजनीति में आई, लेकिन सोच और आधार सामाजिक न्याय ही रहा है। बसपा प्रमुख मायावती के दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार, लालच और कार्यकर्ताओं से दूरी बनाने क...