बलिया, नवम्बर 13 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। ददरी मेला में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का विजेता बनकर 'बलिया केसरी' का ताज हासिल करने वाले पहलवान अर्जुन यादव का गुरुवार को रसड़ा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं समेत जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। नगरा क्षेत्र के बछईपुर बड़कापुरा निवासी जिला केसरी अर्जुन यादव ने अपने अखाड़ा के सदस्यों के रसड़ा स्थित श्रीनाथ बाबा मठ और रोशन शाह बाबा के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद मांगा। अखाड़े पर जाकर नमन किया। स्वागत करने वालों में तहसील में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सिंह, रमेश यादव एडवोकेट, सुनील गिरि, सपा नेता रवींद्र यादव, पुरूषोत्तम यादव, शारदानंद पासवान, पूर्व जिला केसरी राजेश्वर यादव, श्रीपति पहलवान, हरेराम यादव, संतोष यादव, अरविंद यादव, रा...