नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- भारतीय अर्थव्यवस्था में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज होने के बाद, भाजपा ने शुक्रवार को इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'निर्णायक नेतृत्व' को दिया और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग कहां हैं जिन्होंने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है मौजूदा वित्त वर्ष (2025-26) की दूसरी तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 5.6 फीसदी वृद्धि से अधिक है। यह वृद्धि अनुमान से अधिक रही जिसमें माल एवं सेवा कर (GST) दरों में कटौती से खपत बढ़ने की उम्मीद की अहम भूमिका है। इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही ...