मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल के नेतृत्व में एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड वन अशोक कुमार सिंह से मिला। उनसे वार्ता के दौरान वेट की धारा 32 को जीएसटी में भी लागू कराने और आईटीसी क्लेम पर लगाई जाने वाली पेनाल्टी समाप्त कराने की मांग की। उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी टैक्स दो ही स्लैब में तथा 5 और 12 दो परसेंट करने की बात कही है। इसमें बर्तनों को पांच प्रतिशत के स्लैब में रखवाने की मांग की। व्यापारियों ने सेक्टर दो की डिप्टी कमिश्नर रीना सिंह से भेंट की और उन्हें स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और महामंत्री विपिन गुप्ता सहित सुप्रीत खन्ना, सुनील अग्रवाल, पुनीत रस्तोगी, बोनी सरदार,मनीष अग्रवाल, पंकज शर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन...