नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक एआई-जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसमें व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की ओर से गिरफ्तार करते दिखाया गया है। ट्रुथ सोशल पर शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में ओबामा कहते हैं, 'विशेष रूप से राष्ट्रपति कानून से ऊपर है।' इसके बाद कई अमेरिकी नेताओं के वीडियो क्लिप सामने आते हैं, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हैं। ये सभी बारी-बारी से कहते हैं कि 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।' यह भी पढ़ें- 'पागल की तरह व्यवहार करते हैं नेतन्याहू'; ट्रंप टीम भी इजरायली पीएम से खुश नहीं यह भी पढ़ें- ट्रंप की धमकी का असर, यूक्रेन से शांति वार्ता को तैयार हुए पुतिन, दबाव में रूस एआई से बने वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा ओवल ऑफिस में साथ...