लखनऊ, अक्टूबर 14 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि 'कमोडिटी क्लस्टर दृष्टिकोण के तहत बुंदेलखंड में मूंगफली, वाराणसी में लाल मिर्च व सब्जी, बाराबंकी से आज़मगढ़ के बीच केला, कालानमक चावल, हरी मटर, उड़द और आलू आदि के क्लस्टर विकसित किए जाएं। योगी ने डिजिटल कृषि नीति के निर्माण का निर्देश दिया है। इस नीति के तहत किसानों को फसल, मौसम, बीज, सिंचाई और बाजार से संबंधित जानकारी रियल टाइम में मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए 'टिशू कल्चर को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सेक्टोरल विशेषज्ञों की नियुक्ति पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री मंगलवार को उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रूरल एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट (यूपी एग्रीज) की प्रगति की समीक्षा कर रह...