बगहा, मार्च 20 -- बेतिया। वामपंथी दलों के राज्यव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय बेतिया में बदलो सरकार बचाव बिहार के नारे के तहत प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में वामदलो के अलग-अलग पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान सीपीएम के बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभु राज नारायण राव ने कहा कि बिहार की जनता त्रस्त है। अपराध चरम पर है। डबल इंजन की सरकार को हमे हराना होगा। भारतीय कम्युनिष्ठ पार्टी के जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति, सुनील राव, राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, हरेन्द्र प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...