पटना, अक्टूबर 28 -- बिहार चुनाव को लेकर सियासी दलों का प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी कल यानी 29 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले उन्होने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी और जेडीयू पर हमला बोला। राहुल ने लिखा कि अब बिहार बदलने का वक्त आ गया है। एक्स पर राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि की दुर्दशा के लिए बीजेपी-जेडीयू की सरकार गुनहगार है। बिहार के युवा बखूबी जानते हैं कि पिछले 20 सालों में किस तरह इस मोदी-नीतीश सरकार ने उनकी आकांक्षाओं का गला घोंटा है। प्रदेश को लावारिस छोड़ दिया है। हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है। बिहार हर पैमाने पर पीछे चला गया है। जितने भी बिहारी युवाओं से मिला हूं, सभी बेहद हो...