नई दिल्ली, मई 4 -- चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने शनिवार, 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 94 रनों की पारी खेल अपनी प्रतिभा का जौहर पूरी दुनिया को दिखाया। 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए म्हात्रे ने मात्र 48 गेंदों पर 9 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से ये पारी खेली। उनको पवेलियन का रास्ता लुंगी एनगिडी ने आउट कर दिखाया। अपने पहले IPL शतक से चूकने के बाद आयुष म्हात्रे काफी निराश होंगे, मगर नर्वस 90s में आउट होकर उन्होंने जो अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज किया उससे जानने के बाद उन्हें और निराशा होगी। यह भी पढ़ें- धोनी के सम्मान में कोहली ने किया कुछ ऐसा, क्या ये IPL में उनकी आखिरी मुलाकात है? यह रिकॉर्ड है IPL के इतिहास में नर्वस 90s में आउट होने वाले सबसे युवा बल्लेबाज का। RCB vs CSK मैच से पहले ये रिकॉर...