दिल्ली, मार्च 4 -- राजधानी दिल्ली के यमुना पुल, शास्त्री पार्क इलाके के पास बनी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को अपने-अपने घर खाली करने का फरमान आया है। इन इलाकों में अब प्रशासन अतिक्रमण रोधी अभियान चलेगा। सरकार की ओर से कार्रवाई शुरू करने से पहले मीडिया से बात करते वक्त लोगों का दर्द छलक आया। उनमें से एक झुग्गी में रहने वाली महिला ने कहा कि सरकार हमें बता दे कि हम कहां जाएं? गरीबों को हर इंसान परेशान करता है। एक और महिला ने कहा कि चुनाव से पहले तो सभी पार्टियां झुग्गियां न हटाने को कहती हैं,लेकिन बाद में हमें परेशान किया जाता है। दिल्ली सरकार ने 2 मार्च को यमुना पुल,शास्त्री पार्क इलाके के पास बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने से पहले एक नोटिस भी भेजा था। झुग्गी में रहने वाली सबीना ने कहा कि चुनाव से पहले सब राजनीतिक पार्टियां कहती है...