नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने जोहान्सबर्ग में शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि नई दिल्ली को पहले बता देना चाहिए था कि जी-20 की मेजबानी करना इतना मुश्किल काम है। दक्षिण अफ्रीका ने अफ्रीका में पहली बार जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। रामफोसा ने रविवार को ही सम्मेलन का औपचारिक समापन किया। उन्होंने कहा कि अब जी-20 की अध्यक्षता अमेरिका को सौंप दी गई है। उन्होंने जी-20 का गेवल बजाकर सम्मेलन बंद किया। यह भी पढ़ें- SC/ST कोटा वाली नौकरियों का बड़ा हिस्सा क्रीमी लेयर वाले हथिया रहे: CJI गवई सिरिल रामफोसा और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, निवेश, खनन, क्रिटिकल मिनरल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और खाद्य सुरक्षा समेत कई क्ष...