नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारतीय टीम बुधवार को एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। पहला मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ होगा। भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है, ऐसे में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर अतिरिक्त दबाव नहीं ले रहे हैं, उनका टारगेट चीजों को सरल रखना, अपनी योजना पर टिके रहना और सही समय पर मौके का फायदा उठाना है। भारत के लिए अमीरात के खिलाफ मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले अभ्यास मैच की तरह होगा। यूएई की टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और अफगानिस्तान की तरफ ये टीम भी विपक्षियों पर भारी पड़ते हुए नई पहचान बनाने के रास्ते पर है। यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने...