पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया। यूरो किड्स स्कूल गुलाबबाग में 2 से 8 अक्टूबर तक बड़े उत्साह और प्रेम के साथ दान उत्सव मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर कनिका ने बताया कि हर साल स्कूल इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। चाहे वो स्वच्छ भारत अभियान हो, महिला आश्रम में दान हो या बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाने वाली गतिविधियाँ। इस वर्ष स्कूल में एक खूबसूरत विश ट्री लगाई गई, जिस पर पैरेंट्स ने स्माइली कार्ड पर अपने बच्चे का नाम और दान की इच्छा लिखकर बताया। अभिभावकों ने मिलकर ज़रूरतमंद लोगों के लिए स्नैक्स, स्टेशनरी और जरूरी सामान दान किया। स्लम एरिया के बच्चों, महिलाओं, और स्कूल के सहायकों जैसे माली, स्वीपर, और हाउसकीपिंग स्टाफ को 'थैंक यू कहा। बच्चों ने स्लम एरिया के बच्चों को स्टेशनरी दी, ज़रूरतमंद महिलाओं को स्नैक्स। सबके चेहरे...