दिल्ली, अक्टूबर 4 -- मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीते कुछ दिनों कई बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। कई मौतों के बाद अब राजस्थान और मध्य प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में सवाल उठ रहा कि क्या बच्चों को कफ सिरप पिलाना चाहिए या नहीं? इस मामले में डॉक्टरों की सलाह सामने आई है। डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों को कफ सिरप पिलाने से बचना चाहिए। फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर विवेक जैन ने इसकी वजह भी बताई है।बच्चों के लिए क्यों खतरनाक है कफ सिरप? राजस्थान और मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बच्चों की मौत के बाद अब लोगों के मन में एक सवाल बार-बार सामने आ रहा है कि क्या बच्चों को कफ सिरप पिलाएं या नहीं? इस मामले पर डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों को कफ सिरप नहीं पिलाना चाहिए और खासकर 6 साल से कम उम्र के बच्चों को तो बिल्कुल ही नहीं पिलाना चाहिए। इसको ले...