सीतामढ़ी, मई 23 -- सीतामढ़ी। बथनाहा प्रखंड के सीआरसी स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता " मशाल" 2024 के तहत गुरुवार को सीआरसी श्री योगीनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सीआरसी स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश पासवान ने किया। मौके पर विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास जरूरी है । श्री योगीनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय योगीबाना बाजार के वरीय शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक परमहंस कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत एवं खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बालक बालिकाओं का प्रोत्साहित किया। तीन दिवसीय खेल कूद "मशाल" 2024 प्रतियोगिता को सफल बनाने में एनएसपी गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय मझौलिया स्टेट, बथनाहा के शिक्षक पुष्पेश कु...