नई दिल्ली, जुलाई 31 -- हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा एक अच्छा, सुरक्षित और खुशहाल जीवन जिए। इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करते हैं, बच्चों की हर जरूरत पूरी करते हैं और उनके लिए ढेर सारी धन-संपत्ति भी जोड़ते हैं। आमतौर पर मां-बाप को लगता है कि अगर वे बच्चों के लिए धन छोड़कर जाएंगे, तो उनकी जिंदगी आसान हो जाएगी। लेकिन पेरेंट्स की इस सोच पर जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी जी ने एक सत्संग के दौरान बेहद महत्वपूर्ण बात कही है, जो हर पेरेंट्स के लिए जानना जरूरी है। उन्होंने माता-पिता को समझाया कि केवल धन छोड़ने से बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं होता, बल्कि उन्हें काबिल और संस्कारी बनाना उससे कहीं ज्यादा जरूरी है। चलिए जानते हैं पेरेंटिंग को लेकर जया किशोरी जी की महत्वपूर्ण सीख क्या है।बच्चों को काबिल बनाना है असली जिम्मेदारी जया किशोरी जी ...