बगहा, अप्रैल 7 -- बेतिया। बच्चों की आवश्यकताओं को मुहैया कराना तथा उनके मूल मानव अधिकारों के संरक्षण को सुनश्चिति करना ही हमारा मुख्य कर्तव्य है। इसी के तहत नालसा द्वारा संचालित बच्चों के महत्वपूर्ण विधिक सेवा स्कीम 2024 के तहत लीगल सर्विस यूनिट फॉर च्ड्रिरन का गठन किया गया है। उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर बल्डिगिं में आयोजित दो दिवसीय प्रशक्षिण समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह के नर्दिेश पर यह प्रशक्षिण समारोह आयोजित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य विधिक सेवा तक प्रत्येक नागरिक की पहुंच सुनश्चिति करना है। प्रशक्षिण समारोह में कमेटी के सदस्यों को समय-समय पर जन सामान्य से संवाद का आयोजन करने की बात कही गई। साथ ह...