कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती नंदी वाणी स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने बच्चों को बताया कि शिक्षक किसी भी छात्र-छात्रा के जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। वह छात्र-छात्राओं के कोरे मन मष्तिष्क में ज्ञान का दीपक जलाकर अंधकार को दूर करते हैं। न केवल हमें पढ़ाते हैं बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और जीवन मूल्यों की शिक्षा भी देते हैं। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक सीमा, सरिता, संगीता, सिमरन, अच्छा, मधु, मोनिका, दिशा, अरुण, वेद, जफर, विवेक, गौरव, मनोज, प्रेम, रेहान, रैना, रेंसा, बंशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...