बागेश्वर, सितम्बर 17 -- कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल गरुड़ में सीबीएसई द्वारा 'शिक्षा के बारे में माता-पिता की शिक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस मौके पर आर्मी स्कूल रानीखेत के प्रधानाचार्य डॉ.कमलेश जोशी एवं वीरशिवा स्कूल अल्मोड़ा की प्रवक्ता डॉ. रक्षिता शाह ने बच्चों की शिक्षा के प्रति माता-पिता को जागरूक करने तथा नई शिक्षा नीति के विविध पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला में बागेश्वर जिले के विभिन्न विद्यालयों से 57 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। अलग-अलग गतिविधियों और सहभागितापूर्ण संवाद के माध्यम से शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जोशी पांडेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि "सीखना एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और हम सभी का दायित्व है कि अर्जित ज्...