अल्मोड़ा, जून 19 -- अल्मोड़ा संवाददाता। 'नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत जिला में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। गुरुवार को पोस्टर, बैनर के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव बताए। लोगों से सहयोग की अपील की। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन और एडिशनल एसपी हरबंस सिंह की देखरेख में देघाट एसओ दिनेश नाथ महंत ने टीम के साथ लोगों को नशे से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक दुष्परिणामों की जानकारी दी। लोगों से बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कहा कि यदि बच्चों के व्यवहार या दिनचर्या में कोई परिवर्तन नजर आता है, तो सतर्क रहें। संदेह की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि, समय रहते काउंसलिंग और सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। साथ ही, गांव या आसपास में यदि किसी प्रकार की अवैध नशे की गतिविधियां चल रही हों तो उसकी जानकारी पुलिस को देने की ...