अल्मोड़ा, जून 27 -- यहां मिशन इंटर कॉलेज में सात दिनी कथक प्रशिक्षण कार्यशाला का सेना के दीवान सिंह हाल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि केआरसी के एडम कमांडेंट कर्नल बृजेश सिंह सावियान ने सांस्कृतिक समिति के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान वीरशिवा, सिटी मांटेसरी और झूमाखेत के विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों से समां बांधा। सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष विमल सती ने अतिथियों का आभार जताया तथा ऐपण कृतियां देकर उनका स्वागत किया। कैंट के सीईओ कुणाल रोहिला ने कहा कि छावनी की तरफ से इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रशिक्षक गुजरात से पहुंचे प्रो. निष्ठा देषाई और जिगर भट्ट ने कथक नृत्य की जानकारी दी। संचालन शिक्षिका ज्योति साह ने किया। प्रधानाचार्य विनोद जोशी, संगीता अधिकारी, विमला...